December 6, 2020
श्री कृष्ण द्वारा जरासंध को जीवित छोड़ने देने के कारण!!
श्रीकृष्ण से कुपित जरासंध अपने दामाद कंस की मृत्यु का बदला लेने 17 बार मथुरा पर आक्रमण करने आया, हर बार जरासंध की पूरी सेना को खत्म कर योगेश्वर जरासंध को जीवित छोड़ देते.
भैया बलराम इस arrangement से खुश नहीं थे, पूछने लगे कि उसे क्यों जीवित छोड़ देते हो?
कृष्ण बोले कि भाई वो पूरी दुनिया से पापियों को एकत्र करके मथुरा पे आक्रमण करने लाता है, मुझे कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती है, मैं क्यों ऐसे आदमी का वध करूँ जो मेरा काम आसान करता हो.
दिल्ली में सभी फर्जी किसानों का स्वागत है,
जरासंध के रूप में कॉंग्रेस का योगदान सराहनीय है!
भारत सरकार के गृह मंत्रालय को कहीं नहीं जाना पड़ रहा है.
सबका इलाज एक साथ होने वाला है.
और क्या चाहिए जिंदगी में!!!